प्रखण्ड के कृषक मित्र सभागार में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन…
राँची/ अनगड़ा (अर्जुन कुमार) प्रखण्ड के कृषक मित्र सभागार में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम अनगड़ा मंडल भाजपा महामंत्री सुनिल कुमार महतो के अगुवाई में किया गया । बीटीएम अंजीव कुमार श्रीवास्तव का तबादला सोनाहातू प्रखंड में हो गया है अनगड़ा प्रखंड सेवा का अंतिम दिन कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई वहीं सोनाहातू से आये नए बीटीएम नीरा सबिता जो का अनगड़ा प्रखण्ड में स्वागत किया गया । मौके पर अगमलाल महाबीर रघुनाथ विश्वनाथ सोनाराम मोगेश्वर प्रवीण महेश मणिनाथ अस्कर राजकुमार चैता सुनील नागेश्वर समेत कई लोग मौजूद रहें ।
