Spread the love

महालीमोरूप के जगन्नाथपुर में पांच दिवसीय मां मनसा पूजा 24 से आयोजन,26 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध उड़िया यात्रा,लोख्खे शिवो पूजी पाइछी पुअ का मंचन…

सरायकेला – संजय मिश्रा

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत माहलीमोरूप के जगन्नाथपुर में मां मनसा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ आगामी विजयादशमी तिथि को प्रारंभ होगी। जानकारी देते हुए देवीदत्त प्रधान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ 24 अक्टूबर विजयदशमी के दिन घटवारी पूजा के साथ मां मनसा पुजाउत्सव आरंभ होगी। उस दिन तालाब से कलश लाकर मां मनसा मंदिर पर स्थापित की जाएगी। पंडित महेश महापात्र के मुखारविंद से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से पूजा आरंभ होकर देर रात तक चलेगी। वहीं 25 अक्टूबर के दिन अहले सुबह से ही मां मनसा की पूजा व बलि पूजा होगी।

तत्पश्चात प्रसाद वितरण की जाएगी एवं शाम को उड़ीसा के बालेश्वर के प्रसिद्ध नाटक मंडली यात्रा श्री पंचोसखा के द्वारा “सधवा साजिछी; विधवा वेश’ ओड़िआ जात्रा का मंचन की जाएगी। 26 अक्टूबर को सुबह से मां मनसा पूजा एवं रात को उड़िया यात्रा “लोख्खे शिवो पूजी पाइछी पुअ” उसी नाटक मंडली द्वारा मंचन की जाएगी। 27 अक्टूबर को सुबह मां मनसा की पूजा एवं प्रसाद वितरण तथा रात को मां मनसा जात गायन कार्यक्रम होगी एवं पांचवें दिन 28 अक्टूबर के दिन सुबह मां मनसा की पूजा उसके बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा। एवं शाम 5:00 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ विसर्जन जुलूस गाजे बाजे के साथ आयोजित होगी।

पूजा आयोजन समिति क्षेत्र के सभी लोगों को सादर आमंत्रित होने की अपील की है। क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग माता के दरबार में पहुंचते हैं जिसमे क्षेत्र के लोकप्रिय नेता सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई के साथ साथ क्षेत्र के कई जाने माने दिग्गज हस्तियां पहुंच कर पूजा अर्चना व क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हैं। इधर आयोजन समिति पूजा के सफल संचालन हेतु व मंदिर परिसर की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य में जोर-शोर से लगी हुई है।

Advertisements

You missed