Spread the love

घाटशीला (आदित्य सोनी) घाटशीला़ थाना अर्न्तगत माउभंडर ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को शांती समिति का बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव द्वारा किया गया ।इस मौके पर घाटशिला अंचल अधिकारी राजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक संदीप रंजन, ओपी प्रभारी सोनू कुमार, शिव मंदिर महासचिव नवल सिंह, पिट्ठो हंसदा, निर्मला शुक्ला, एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

वहीं बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्य और पुजा पंडाल के अध्यक्ष और सदस्यों को घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने इस वर्ष दुर्गा पुजा में सरकार के गाईड लाइन सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया । उन्होंने बताय की कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अर्न्तगत पाण्डल के अन्दर 25 लोगों का प्रवेश के साथ पण्डल में तैनात सदस्य को कम से कम कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा होना चाहिए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दुर्गा पुजा आयोजकों को निर्देश दिया की सरकार के दिये गये सभी नियमों का पालन सख्ती से किया जाय ।

Advertisements

You missed