Spread the love

घाटशिला : पूर्व सैनिकों ने फूल का गुलदस्ता, ट्रेडिशनल संथाली तरीके से किया सम्मान…

दीपक नाग… ✍️

“हम रातों में जागते हैं, तो देशवासी चैन से सोते हैं ।”

वैसे तो हमारे जीवन में अनेक लोग के लिए सम्मान होना लाजमी है, पर जब हम कि भारतीय सेना को वर्दी में गुजरते देखते हैं, तो हमारे दिलों में उनके लिए एक अलग ही तरह का सम्मान जंग जाता है । इस सम्मान को हम अन्य किसी सम्मान के साथ नहीं तौलते है । 

आज ऐसा ही एक मौका घाटशिला में देखने को मिला। पूर्व  सैनिकों के द्वारा डिप्टी कमांडन्ट अश्विनी कुमार (BSF) को भारतीय सेना में रह चुके एक समुह ने फुलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होने तीन साल एचसीएल आईसीसी के हेड सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्य करने के बाद डेपुटेशन खत्म किया । सेना में शहीद हुए दिलिप बेसरा के आवास के समक्ष पूर्व सैनिकों ने फूलों का गुलदस्ता, ट्रेडिशनल सांथाली तरीके से उन्हे सम्मानित किया । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शौर्य चक्र मोहम्मद जावेद, कैप्टेन धनो टुडू, सूबेदार मेजर लुगु बास्के, सूबेदार सुनाराम सोरेन, एके मिश्रा, नाइब सूबेदार भगवान बोईपाई, वीर नारी हेमयंती मुर्मू, सुनीता त्यागी, शहीद की माँ फूलमानी बेसरा, नरेन माझी, रंजीत दत्ता, सोमनाथ हांसदा आदि उपस्थित थे ।

You missed