तेल टेंकर ने एक पुलिस जवान को कुचलाए घटना स्थल
पर मौत, घटनास्थ्ल पर पहुंचे वरीय पदाधिकारी…
हजारीबाग : तेज रफ्तार का कहर चौपारण के चोरदाहा चेकपोस्ट पर देखने को मिला । बताया जा रहा है कि चौपारण में पुलिस जवान को चोरदाहा चेकपोस्ट पर तेल टैंकर ने कुचला,दर्दनाक मौत. सुचना मिलते ही घटनास्थल पर बरही डीएसपी नजीर अख्तर पहुंचे और माले की जांच की जा रही है फिरहाल तेल टैंकर और ट्रक को जप्त कर लिया
गया है । वही उन्होंने वताया की पुलिस जवान गिरिडीह जिले के रहने वाले थे ।
