ईचागढ़ : सच्चाई थक सकता है पर हार नहीं सकता, साबित कर दिखाया ७० वर्ष के बुजुर्ग ने…
• वर्षों से अंचल का चक्कर काट रहे पूर्व ग्राम प्रधान के पक्ष में आया बुरुहातू ग्रामीण, पूण: चयनित हुए बलभद्र गोराई ।
• मानसिक रुप से बुजुर्ग को कम नहीं तड़पाया अंततः सरकारी तंत्र मात खाया ।
दीपक नाग… ✍️
वर्षों से अपने अधिकार के लिए ईचागढ़ अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते बुरुहातू गांव का ग्राम प्रधान बलभद्र गोराई ने लगभग आधा दर्जन अंचलाधिकारी को आते और तबादला होकर जाते हुए देखा, पर बलभद्र गोराई का फरियाद किसी के कानों में जूं रेंगा नहीं सका । इस बुजुर्ग अकेले ही अपना छिन लिया गया सम्मान को हासिल करने के लिए हार नहीं माना । और अंत में बुरुहातु गांव के लोग साक्ष्य और सहयोग का मन बनाकर बलभद्र गोराई का खोया हुआ सम्मान फिर से दिलवाले में कोई कमरा कस कर मैदान में उनका हाथ थामे डटा रहा ।
बता दूं कि, बलभद्र गोराई अपने गांव का वर्षों से ग्राम प्रधान रहा है ।पर कुछ वर्ष पहले, तत्कालीन विभागीय लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से उनका नाम सरकारी सुची से हटा दिया गया था । जबकि यह बात लंबे समय तक न तो बलभद्र गोराई को मालूम चला और न ही गांव वालों को ।
बलभद्र गोराई की बातों का जब अंचल कार्यालय में अवहेलना होती रही तो उन्होंने अदालत के द्वार पर आप बीती को रखने का मन बना लिया था । आश्चर्य की बात यह है कि, स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक और सांसद किसी ने भी इस लाचार मतदाता के लिए एक कदम आगे चलकर नहीं आया । पर किस्मत ने इस पिढ़ित व्यक्ति के साथ कठिन घड़ी में वानांचल २४ टीवी लाईव के रिपोर्ट से मुलाकात करवाया । मामले की गंभीरता को देखते हुए वानांचल ने मिशन बनाकर समाचार के माध्यम से लगातार सच्चाई को उजागर करता रहा । और अंत में जीत सच्चाई की हुई ।
इस मामले पर ईचागढ़ अंचल कार्यालय का पदभार संभाले दीपक कुमार ने आधिकारिक रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर बुधवार को पुनः ग्राम प्रधान की चयन को लेकर पंचायत सचिव एवं मुखिया तथा पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को निर्देश जारी किया था । निर्दिष्ट समय में अंचल अधिकारी तथा सीआई के उपस्थिति में पंचायत सचिव के द्वारा अशोक गोप की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान चयन को लेकर सभा का आयोजन किया गया। जहां बैठे में उपस्थित ग्रामीणों ने ध्वनिमत से पूर्ण: ग्राम प्रधान के रुप में बलभद्र गोराई को ही मनोनीत किया । ग्रामीणों का राय देख कर अंचलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों को शांत कराकर स्वेच्छा से ग्राम प्रधान की विधिवत चयन करने को कहा। इसमें ग्रामीण एक स्वर में पूर्व ग्राम प्रधान बलभद्र गोराई के पक्ष में ही अपना समर्थन दिया। इस दौरान सीओ दीपक प्रसाद ने सभा में ग्रामीणों द्वारा चयनित ग्राम प्रधान बलभद्र गोराई को कई आवश्यक दिशा निर्देश देकर बधाई दिए।
मौके पर ईचागढ़ सीआई, पंचायत सचिव, मुखिया एवं वार्ड सदस्य अभिराम सिंह समेत समस्त बुरुहातू गांव बुद्धि जीवी मंज के ग्रामीण उपस्थित थे।