दो दिनों से घर पर रखा हुआ है मृतक छात्रा का शव,हत्यारों को जेल भेजने की मांग पर अड़े हुए हैं परिजन, विगत रविवार को गंगवारा हाल्ट के समीप नाले से बरामद किया गया था छात्रा का शव…
रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत गंगवारा पंचायत के मडगावां गांव की घटना, विधायक प्रतिनिधि ने गांव पहुंचकर परिजनों को दी आर्थिक सहायता…
दुमका सिटी (अक्षय कुमार)
दुमका। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत गंगवारा पंचायत के मडगावां गांव की छात्रा का शव का तीन दिनो के बाद भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। छात्रा के परिजन मृतका के हत्यारों पर मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग पर अडे हुए हैं। मंगलवार को विधायक सीता सोरेन के प्रतिनिधि नन्द किशोर साह ने पीड़ित परिवार से मिलकर पांच हजार रुपए नगद उपलब्ध कराने के साथ साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आमोद नारायण सिंह ने भी गांव पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का दाह संस्कार कर देने का अनुरोध किया, मगर ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। बता दें कि हंसडीहा गोड्डा रेलखंड पर गंगवारा हॉल्ट के समीप विगत रविवार को नाले से छात्रा का शव बरामद किया गया था। मामले को लेकर छात्रा के पिता सोनालाल हेम्ब्रम ने सोमवार को अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।मृतका मूल रूप से हंसडीहा थाना क्षेत्र के मड़गावा गांव की रहने वाली थी। इधर पुलिस मृतका के पिता द्वारा दिये हुए आवेदन पर अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 100/23 धारा 302,201 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।वहीं इस मामले में थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि इस घटना को लेकर मृतका की दो सहेलियां जो घटना के दिन दुमका से हंसडीहा रेलवे स्टेशन तक साथ में सफर कर रही थी उससे पूछताछ एवं फोन कॉल डिटेल के अनुसार अनुसंधान की जा रही है। मालूम हो कि मृतका छात्रा दुमका एस पी कॉलेज के बी ए पार्ट वन की छात्रा थी जो रविवार को दुमका से अपने एक सहेली के साथ ट्रेन पर सवार होकर अपने घर आ रही थी।
इस घटना में पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं पुलिस द्वारा सोमवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों सौंप दिया गया है। मगर अभी तक दाह संस्कार नहीं किया गया है।
