जमशेदपुर में जोरों पर दुर्गा पूजा की तैयारी, देश के मंदिरों की थीम पर बन रहें हैं रंग-बिरंगे पंडाल…
(जमशेदपुर,आलोक पांडे) लोहनगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरु हो गई है. इसे लेकर बाजार से लेकर घर-घर में विशेष तैयारी हो रही है . नवरात्र के आगमन पर पूजा-पाठ पर लोग लीन हैं. दुर्गा पूजा में पंडालों की अपनी विशेषता और आकर्षण रहता है। लिहाजा, तरह-तरह के आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं। खासकर, देश के मंदिरों और ऐतिहासिक चिन्हों पर पंडाल बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा पंडाल के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे पंडाल के द्वारा अलग-अलग ऐतिहासिक, एवं अलग-अलग विषयों पर पंडाल बनाए जाते हैं ताकि आम जनता को इससे कुछ सीख मिल सके. उस ऐतिहासिक छवि की पूरी जानकारी उन्हें मिल सके.
इसी क्रम में इस वर्ष भी नौ ग्रहों को अलग-अलग तरीके से नौ ग्रह के रूप में दिखाया गया है. नौ ग्रहों को अंतरिक्ष में एलियंस के साथ भी दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि हमारे देश के वैज्ञानिक एलियंस की खोज में भी लगे हैं ऐसे ग्रहों की तलाश भी कर रहे हैं जिसमें मनुष्य का नया जीवन यापन शुरू कर सकें. इसी क्रम में समिति के सदस्य जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि हमारा पंडाल हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहता है परंतु 2 वर्ष के कोरोना के चलते हमारी पूजा को भव्य रूप नहीं दिया जा सका. इस वर्ष करोड़ों के समाप्ति के बाद जमशेदपुर के जनता में काफी उत्साह है पूजा को लेकर इसलिए जमशेदपुर के जनता में पूजा को लेकर बहुत है ख़ुशी और उत्साह है. जमशेदपुर के सभी पंडालों के उद्घाटन की तिथि अलग-अलग रखी गई है प्रीत गुड़ा दुर्गा पूजा एवं काली पूजा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर को संध्या 7:00 बजे रखा गया है जिसमें शहर के अलग-अलग गणमान्य अतिथियों को बुलाया गया है.