Spread the love

सीनी के उलीडीह गांव में मिला इंडोनेशियाई मूल का दुर्लभ बेबी कोमोडो ड्रैगन; स्नेक कैचर राजा बारिक ने किया रेस्क्यू…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। बेहद जहरीला माना जाने वाला इंडोनेशियाई मूल का बेबी कोमोडो ड्रैगन सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी के उलीडीह गांव के घर में देखा गया। तकरीबन 4 फीट लंबा विशालकाय छिपकली को एकाएक देखकर स्थानीय ग्रामीणों की उत्सुकता और कौतूहल भीड़ के रूप में बेबी कोमोडो ड्रैगन को देखने को जुटी। कुछ ही देर में बेबी कोमोडो ड्रैगन के जहरीले होने और नहीं होने पर कयास लगाते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्नेक कैचर राजा बारीक को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारिक ने तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त बेबी कोमोडो ड्रैगन का रेस्क्यू किया। और उसे सुरक्षित ले जाकर चाडरी स्थित वन क्षेत्र में मुक्त कर दिया। बताया गया कि विशाल छिपकली आकार के कोमोडो ड्रैगन मुख्य रूप से इंडोनेशियाई द्वीप क्षेत्र में पाए जाते हैं। जो मॉनिटर छिपकली प्रजाति के बेहद जहरीले माने जाते हैं। हालांकि उलीडीह जैसे गांव क्षेत्र में बेबी कोमोडो ड्रैगन के मिलने पर भी लोगों और जानकारों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Advertisements

You missed