Spread the love

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न सड़क की समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो बुधवार को फोरलेन से संबंधित कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने सर्वप्रथम बहरागोड़ा के फोरेस्ट गेस्ट हाउस से माटिहाना तक फोरलेन के दोनों ओर जर्जर सर्विस रोड के लिए 4-4 किमी पक्कीकरण निर्माण कार्य का निविदा निकाले जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया. सांसद ने कहा जर्जर सर्विस रोड कंक्रीट होने पर आवागमन के लिए लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी और लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. इस दौरान सांसद श्री महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गटकरी को लिखित आवेदन देते हुए कहा बहरागोड़ा के पीडब्ल्यूडी चौक में अंडरपास, घाटशिला के फुलडुंगरी चौक में अंडरपास, धालभूमगढ के नरसिंहगढ़ चौक पर बाईपास रोड नहीं बनने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है जिसके लिए पीछले दो सालों से मांग की जा रही है. सांसद श्री महतो ने कहा इनके निर्माण नहीं होने से सड़क दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है और स्थानीय लोगों की नाराजगी अब धीरे धीरे आक्रोश में बदल गया है. उन्होंने ये भी कहा पीछले कई महिनों से घाटशिला से जगन्नाथपुर तक मुख्य सड़क में स्थित लगभग सभी फ्लाईओवर के स्ट्रीट लाइट खराब हो गए हैं जो सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का एक मुख्य कारण बना हुआ है. अगर फोरलेन से संबंधित इन सभी प्रमुख समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया जाता है तो बढ़ती सड़क हादसों को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा और जनाक्रोश जनांदोलन में रूपांतरित होने में देर नहीं लगेगी. केंद्रीय मंत्री श्री गटकरी ने सभी बातों को गौर से सुनने के बाद तत्काल सचिव को निर्देश देते हुए कहा पंद्रह दिनों के अन्दर इन सभी योजनाओं का एस्टीमेट प्रस्तुत कर निविदा के लिए बाकी प्रक्रिया को पूरी करते हुए एक महीने में टेंडर निकालने एवं खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को यथाशीघ्र दुरूस्त कराया जाए.

Advertisements

You missed