जमशेदपुर टेल्को में 4 लाख 50 हजार की चोरी मामले का किया खुलासा, दूकानदार सहित तीन गिरफ्तार….
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) – जमशेदपुर टेल्को थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आज पुलिस ने 4 लाख 50 हजार की चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो चोर एवं एक चोरी के सामान खरीदने वाला सोनार भी शामिल है.
पुलिस ने इनके पास से चोरी हुए सोने के सामान रॉड ज़ब्त किया है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि कल देर रात टेल्को पुलिस का गश्ती दल रात्रि गश्ती पर निकला हुआ था. उसी समय एक युवक को लोहे का रॉड लिए भागते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने दौड़ा कर उसको पकड़ लिया. उसके बाद एक अन्य चोर को भी उसी पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पकड़ा गया है. दोनों की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
