पुलिस की लापरवाही चोरों की सक्रियता से आम जन के हाथ से रोजगार छीना…
टेल्को थाना में ऑटो चोरी का पुलिस के
पास अबतक कोई सुराग नही…
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) जमशेदपुर के शहर अपराध और चोरी जैसे मामला बढ़ता जा रहा है । घटना के बाद भी मामले का सुराग पुलिस को नही मिल पाती है । ऐसा ही मामला टेल्को थाना अंतर्गत प्रेम नगर रोड नंबर 1 निवासी विजय राय की ऑटो संख्या जेएच 05 बीभी 9900 बीते 5 अगस्त की रात चोरी हो गईं थी । जिसका अब तक पुलिस सुराग ढूंढ पाने में असफल रही है जबकि ऑटो की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैमरे में कैद है, उसमें चोरों की सारी हरकत नजर आ रही है.
ऐसे में अहम सवाल उठता है कि पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद भी घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ना चोरों का सुराग जुटा पा रही हैं, और ना ही ऑटो का पता ही लगा पा रही हैं. उधर ऑटो चालक विजय राय ऑटो की चोरी को लेकर दर दर भटक रहे हैं,
इस संबंध में विजय राय ने बताया कि चोरी की घटना के अगले दिन ही थाने को अवगत करा दिया गया था मगर अब तक उनके ऑटो का कोई पता ठिकाना नहीं मिल पा रहा है सीसीटीवी कैमरे में दो युवक ऑटो को ठेल कर ले जाते नजर आ रहे हैं उन्होंने बताया कि 5 अगस्त की रात अंतिम ट्रिप करने के बाद रात को ऑटो अपने घर के आगे लगाया था,
सुबह देखा तो घर के आगे से ऑटो गायब है सीसीटीवी फुटेज में दो युवक ऑटो को ठेल कर ले जाते नजर आ रहे हैं सीसीटीभी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है. बावजूद इसके पुलिस चोरों का सुराग पाने में नाकाम रही है ऑटो चोरी हो जाने के बाद विजय राय रोज़गार के साधन छिन गए हैं, उसी के जरिए दोजुन की रोटी से परिवार का पेट भरता था ।
