अब गरीबों को शहर में 5 रूपये में भरपेट भोजन मिलेगा …..
जमशेदपुर:- शहर में गरीब के लिये 5 रूपयें में दोपहर का भोजन का जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर रविवार को विधायक कार्यालय बारीडीह में मध्यान भोजन का विधिवत् शुभारंभ किया गया ।
वही सरयू राय ने बताय कि शहर में बहार और स्थानीय गरीबों के देखते हुये पार्टी कार्यालय के समीप श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान भोजनालय योजना का शुरूवात किया गया । इस योजना के तहत हर व्यक्ति 5 रुपए शुल्क चुका कर दाल भात सब्जी और अचार खा सकता है. उन्होंने भविष्य में इसके विस्तार किए जाने की बात कही.
योजना के उद्घाटन के मौके पर पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती एवं समाजसेवी रमेश अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता मौजूद रही. इस दौरान लोगों ने 5 रुपए का शुल्क चुकाकर भोजन ग्रहण किया.
