जमशेदपुर : गिरीश चुना चूर कर्मचारी की मौत पर हंगामा, त्रिपक्षीय वार्ता में समझौता…
गिरीश चुना चूर कंपनी में कार्यरत राजू मंडल की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले को लेकर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो गिरीश चना चुर संस्थान ने कुछ अहम् शर्तों पर सहमति जताई।
मामले का मध्यस्थता के लिए स्थानीय पुलिस को भी भुमिका निभाना पड़ा । वार्ता के माध्यम से अंत मे सहमति बनी कि मृतक की पत्नी को 16 हजार मासिक वेतन, बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च और क्रिया-कर्म के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे गिरीश चना चुरा कंपनी वाले को देना होगा ।
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी मृतक परिवार के साथ खड़ी है और भविष्य में कोई समस्या होने पर आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि, राजू मंडल मूल रूप से मधुबनी,बिहार के निवासी थे।