Spread the love

जमशेदपुर : पति से हुई आपसी विवाद तो पत्नी ने ले ली फांसी…

रिपोर्ट : दीप सागर 

परसुडीह थाना क्षेत्र के बगान टोला में शनिवार को 30 वर्षीय रुपाली अर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति राजेश अर्जी के अनुसार, रुपाली का उड़ीसा निवासी शंकर से संबंध था।

चार महीने पहले वह बच्चों संग हैदराबाद चली गई थी । लेकिन परिवार उसे वापस ले आया। शुक्रवार सुबह इस बात पर पति-पत्नी में बहस हुई। शनिवार को घर में अकेले रहते हुए रुपाली ने आत्महत्या कर ली।

बेटे ने खिड़की से मां को फंदे से लटका देखा और परिवार को सूचना दी। राजेश ने बताया कि रुपाली पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। जबकि सच्चाई जानने के लिए पुलिस मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है।

You missed