Spread the love

चाकुलिया हवाई पट्टी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया, विधायक समीर मोहंती समारोह में शामिल हुए…

 

चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह)

Advertisements

चाकुलिया हवाई पट्टी में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. समारोह में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों कार्यकर्ता और पंचायत पदाधिकारी शामिल थे. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य का विकास करने के साथ साथ लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम किया है. राज्य में हेमंत सरकार के चार साल पुरे हुए और इस कार्यकाल में सीएम श्री सोरेन ने कोरोना जैसी महामारी को झेलते हुए राज्य में विकास को गति देने का काम किया है.

सीएम के चार साल के कार्यकाल विपक्षी के 19 वर्षों के कार्यकाल पर भारी है. झामुमो क्षेत्रीय पार्टी है और माटी से जुड़ी पार्टी है. विधायक ने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए आबुआ आवास, सोना सबरन योजना के तहत धोती साड़ी और लुंगी देने, छात्राओं को पढ़ने के लिए फूलों झानो योजना, ग्राम प्रधानों को बाइक, आदिवासी और हरिजन समाज को 50 वर्ष में पेंशन देने समेत अन्य कई जन कल्याणकारी योजनाएं पारित की है जो आने वाले समय में इसका लाभ लोगों को मिलेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया है कि वे सरकार के विकास कार्यों को लेकर जन जन तक पहुंचे और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि वे भी अपने विस क्षेत्र में विकास को गति देने के प्रति दिन रात तत्पर रहते हैं.

विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा की वे चाकुलिया में एक डिग्री कॉलेज, कन्हाईश्वर और गोटाशिला पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव, चाकुलिया के तुलसीबनी आश्रम का सौंदर्गीकरण करने, इको पार्क निर्माण, स्टेडियम, सोलर प्लांट समेत विभिन्न सड़क और तालाब का जीर्णोद्धार कार्य करवाया है. कहा की आगे भी उनका प्रयास है की कैसे विस क्षेत्र में और विकास हो इसके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

इस दरमियान बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मांडी, प्रखंड प्रमुख सह अध्यक्ष धनंजय करुणामय, पूर्व नपं अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, गोपन परिहारी, मुखिया शिवचरण हांसदा, समीर दास, पूर्व पार्षद मो गुलाब समेत अन्य ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मुखिया मंजू टुडू, दासो हेंब्रम, गौतम दास, बलराम महतो, राजा बारीक, अजित गोप, समरजीत बारीक, पतित पावन दास, मोहन माइति, राम बेसरा, राम मुर्मू, विजय गोस्वामी, विशाल बारीक, माधव सिंह, राजेश सिंह, आशिष गिरी, राकेश महंती, शुभदीप दास, मिथुन कर आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed