: झारखंड के होनहार युवा जो JPSC,JSSC व JTET समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों की परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए IAS-2002 बैच के अधिकारी द्वारा लिखित पुस्तक “झारखंड सामान्य ज्ञान 2022” प्रकाशित की जा चुकी है.
इस पुस्तक में झारखंड सरकार की राज्य पर उपलब्धियां,सरकार की नई योजनाएं,नया बजट व ससामयिकी का पूर्ण समावेश किया गया है.IAS डॉ.मनीष रंजन द्वारा लिखित झारखंड सामान्य ज्ञान पुस्तक विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है.झारखंड सामान्य ज्ञान 2022 अपडेटेड वर्जन अभी हाल ही में प्रभात प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित की गई है जो आगामी 19 सितंबर को होने वाली झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में यह पुस्तक बहुमूल्य साबित हो सकती है.बतातें चलें कि डॉ रंजन झारखंड के लातेहार,हजारीबाग, खूंटी,पाकुड़ व गढ़वा जिला में बतौर उपायुक्त जिला को सेवा दे चुकें हैं.वर्तमान में भी ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त हैं.
Advertisements
Advertisements