Spread the love

जमशेदपुर (दीप): साकची स्थित होटल जीवा में स्वास्तिकास बीटीएम की ओर से दो दिवसिय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जमशेदपुर समेत शहर के बाहर से आए लोग अपना स्टॉल लगाएंगे जिसमें पूजा सामग्री और साज सज्जा जैसे सामग्री की बिक्री की जाएगी. इस दो दिवसिय कार्यक्रम के बाद स्वास्तिकास बीटीएम को जो भी आय होगी उसका कुछ प्रतिशत लोगों की सेवा में दान कर दिया जाएगा. जानकारी देते हुए देबोश्री नाग ने बताया कि स्वास्तिकास बीटीएम एक फेसबुक ग्रुप है जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 2020 को की गई थी. इसका उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना था. शुरुआत में इसमें सिर्फ महिलाएं ही जुड़ रही थी पर आज इसमें पुरुष भी हिस्सा ले रहे है. 18 और 19 दिसंबर को होटल जीवा में लगने वाले स्टॉल में कुल 25 स्टॉल हिस्सा ले रहे है. उन्होने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी प्रोफिट का कुछ प्रतिशत से गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा.

Advertisements

Advertisements

You missed