जमशेदपुर (दीप): पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में गुलाब बाग फेस टू में रोड नाली को लेकर सर्वे किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मांगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह शामिल हुए। गुलाब बाग के बस्तीवासियों ने पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया। सर्वे में पाया गया यहां पर आज तक कोई रोड नहीं बना है।और नाली भी नहीं है जबकी इस बस्ती में 500 मकान है। लोगों ने बताया की हमेशा यहां पर हादसा होता रहता है बड़े बूढ़े बच्चे हमेशा गिरते रहते हैं। अंसार खान ने बस्ती वासियों को बताया की इस बस्ती में जो नाली बन रहा है वो मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा पास कराकर बनाया जा रहा है। जो रोड और नाली नहीं बने हैं मंत्री को लिख कर दिया जाएगा, और हमारे मानगो नोटिफाइड के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को भी लिखकर दिया जाएगा और बहुत जल्द इस रोड को पास करा कर रोड और नाली बनवाया जाएगा। अंसार खान ने कहा बहुत जल्द मंत्री को यहां का दौरा कराया जाएगा। दूसरी और ईश्वर सिंह ने कहा इस बस्ती में बिल्डिंग अच्छी बनी हुई है लेकिन ताज्जुब की बात है कि यहां के रोड बने हुए नहीं है। पिछली सरकार ने यहां कोई काम नहीं किया। आज सर्वे में बस्सी वासी मोहम्मद अकरम, उमर मोहम्मद, आफताब, सैयद सरफुद्दीन अहमद, मसरूर खान, अजहर अली ,मजहर अली,आफताब आलम, मोहम्मद बदरुद्दीन ,मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद निजाम ,आरजू , सोहेल अख्तर, तुफैल अहमद, अब्दुल रहमान, अमानत अली, अजहर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नूर आलम आदि मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements
कपड़ा व्यवसाई पुत्र मनीष अग्रवाल के अपहरण की घटना के ढाई महीने बाद मामले में आया नया मोड़.......
जमशेदपुर के गोपाल मैदान में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया झंडा तोलन का कार्य, राष्ट्रभक्ति क...
20 वर्षीय अज्ञात युवक ने कांदरबेड़ा के समीप फांसी लगाकर किया आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस...