जमशेदपुर(दीप): काफी इंतजार के बाद शुक्रवार काे काेविशील्ड की 19 हजार डाेज शहर पहुंची। इसके साथ ही करीब सप्ताह बाद शनिवार से जिले में टीकाकरण अभियान फिर जाेर पकड़ेगा। प्रशासन की इस वैक्सीन की ज्यादा से ज्यादा उपयाेग तुरंत करने की याेजना है, ताकि वैक्सीन की अगली खेप की मांग की जा सके। इसके तहत शनिवार काे जिले के कुल 73 सेंटराें पर 17550 लाेगाें काे काेविशील्ड के टीके लगाने की तैयारी है।
शहर के 5 सेंटराें पर 18 से 44 साल आयु वर्ग के 3300 लाेगाें को स्लाॅट बुकिंग, जबकि 14 सेंटराें पर 45 साल और इससे ऊपर के 3650 लोगों काे वाॅक-इन के आधार पर कोविशील्ड की दाेनाें डोज दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के 54 केंद्राें पर दाेनाें आयु वर्ग के 10600 लाेगाें वाॅक-इन के आधार पर कोविशील्ड की दाेनाें डोज दी जाएगी। जेएच तारापोर स्कूल, धातकीडीह में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1000 लाेगाें को स्लाॅट बुकिंग के जरिए कोवैक्सीन की पहली डोज मिलेगी।