कांड्रा : आधुनिक पावर कंपनी और ग्रामीण आमने सामने, प्रदर्शन…
• ग्रामीणों द्वारा आधुनिक पावर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन, मुआवजा और नौकरी की मांग
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स कंपनी के गेट के सामने गुरुवार को कांड्रा क्षेत्र के पांच गांवों के भारी संख्या में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने 15 साल पहले वादा किया था कि, जमीन देने वाले परिवारों को मुआवजा और स्थायी नौकरी मिलेगी । लेकिन अब वादा पूरा नहीं किया गया।
धरने में शामिल पदमपुर, श्रीरामपुर, हरिहरपुर, पिंडराबेड़ा और बिकनीपुर के ग्रामीणों ने कंपनी से मांग किया है कि जमीनदाताओं को स्थायी नौकरी दी जाए। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए। मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था हो। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकाल गेट जाम और आत्मदाह करेंगे।
कंपनी के एचआर हेड अनिल सोनी ने बताया कि, अब तक 137 ग्रामीणों को स्थायी और 400 लोगों को अस्थायी रोजगार कंपनी ने दी है। उन्होंने कहा, आधुनिक पावर पदमपुर समिति के माध्यम से ग्रामीण अपनी मांगें रख सकते हैं।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह समिति 15 साल पुरानी हो चुकी है और अब अस्तित्व में नहीं है। झारखंड आंदोलनकारी और प्रधान माझी ने चेतावनी दी कि अगर कंपनी ने शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।