कांड्रा(दीप): लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कांड्रा में नए रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. शुरुआती दौर में जहां कार्य की प्रगति काफी धीमी थी, वहीं अब इसमें काफी तेजी आई है. रविवार को आद्रा डिवीजन से मंगाई गई रेलवे की हैवी क्रेन को काम करते देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ पड़े. इतनी बड़ी हैवी क्रेन का दीदार संभवत पहली बार स्थानीय लोगों को हुआ, लेकिन इस दौरान काफी ऊंचाई पर कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा सुरक्षा मानकों की अवहेलना भी चर्चा का विषय बनी रही. ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों ने ना तो सेफ्टी बेल्ट पहना था, और ना ही हेलमेट आदि. सुरक्षा के नाम पर इनके पास कुछ नहीं था और वे अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य संपादित कर रहे थे. इससे पहले क्रेन को कांड्रा रेलवे स्टेशन तक लाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसी प्रयास में शुक्रवार को देर रात क्रेन से एक स्थानीय दुकान के ऊपर का नेमप्लेट टूट गया था. जिसको लेकर काफी बकझक भी हुई थी. इसके बाद शनिवार देर रात मेन रोड के डिवाइडर को तोड़कर क्रेन को स्टेशन तक पहुंचाया गया. बता दें कि कांड्रा रेलवे स्टेशन में इन दिनों यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई है. इसी क्रम में रेलवे ने पुराने फुट ओवर ब्रिज के स्थान पर नया फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया. इसका सीधा फायदा रेल यात्रियों के साथ साथ लगभग 30 से अधिक गांव के लोगों का भी होगा, जिनका कांड्रा से इसी रेलवे फुट ओवर ब्रिज के सहारे संपर्क स्थापित होगा.
