Spread the love

राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, एसपी कॉलेज ने उद्घाटन मुकाबले मे मेरी बाज़ी।

काठीकुंड: (झंटु पाल)  प्रखंड के शिवतल्ला स्थित आम बागान मैदान में शनिवार को सात दिवसीय राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।तेलियाचक के क्रिकेट प्रेमी दिवंगत राजीव नाग और ज्ञानदीप मंडल के याद में 2 मिनट का मौन रखने के बाद दिवंगत के पिता प्रदीप मंडल और भाई ललन नाग के साथ सामाजिक कार्यकर्ता आशीष दे,देवाशीष मोदी,विमल सोरेन द्वारा फीता काट कर व नारियल फोड़ कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।मौक़े पर खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की गयी।

Advertisements
Advertisements

बता दें कि पहला मुकाबला ब्लू स्ट्राइकर व एसपी कॉलेज के बीच खेला गया।टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसपी कॉलेज की टीम ने विपक्षी टीम को 119 रनों का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू स्ट्राइकर की टीम निर्धारित 12 ओवर में 104 रन ही बना पायी और मुकाबला 14 रनों से हार गयी।बेहतर औसत के साथ 2 विकेट लेने वाले एसपी कॉलेज टीम के शुभम सिंह को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गयी।बता दें कि, क्रिकेट प्रतियोगिता जितने वाली टीम को विजय ट्रॉफी के साथ 30 हज़ार और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 20 हज़ार की परितोषत राशि से सम्मानित किया जायेगा।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर कमिटी के दीपक मंडल,अंशुदेश पांडेय,जयंत मोदी,सोहन मंडल,निशिकांत मंडल,नरेश मोदी,हराधन मंडल,संजीव मोदी,सौतम मंडल सहित अन्य ने सक्रिय रूप से लगे हुये है।पहले दिन प्रतियोगिता में कुल 3 मुकाबले खेले गए।

वहीं दूसरी ओर काठीकुण्ड के कालाझर स्थित बड़ा मैदान मे प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी काली पूजा के शुभ अवसर पर के एफ सी कालाझर द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन सुहाना इंटरप्राइजेज के मालिक इल्यास अंसारी द्वारा फोटबॉल को किक मारकर किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला एफ सी बाघासोला और एफ सी काठीकुण्ड के बीच खेला गया। जिसमे एफ सी काठीकुण्ड ने एक गोल से अपनी जीत हासिल की। बता दें कि, इस फुटबॉल प्रतियोगिता मे जितने वाली टीम को 15 हज़ार रूपये, उप विजेता टीम को 10 हज़ार और अन्य दो टीमों को 5-5 हज़ार रूपये की परितोषित राशि से सम्मानित किया जायेगा।

Advertisements

You missed