Spread the love

कुचाई के पारलवादी गांव में वार्षिक आषाढी पूजा का हुआ संपन्न……


खरसवाॅ ( उमाकांत कर) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव की सुख शांति समृद्धि एवं अच्छी फसल के लिए कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत परालवादी गांव में मंगलवार को पारंपरिक तरीके से गांव की सुख शांति समृद्धि एवं समय पर अच्छी बारिश किसानों के द्वारा किया हुआ खेती में अच्छी धान फसल को लेकर वार्षिक आषाढ़ी पूजा की आयोजित की गयी।

Advertisements
Advertisements

पूजा का शुभारंभ ग्राम देवरी कृष्ण हेंब्रम ने उपवास रखकर विधिवत मुर्गा व बकरा की बलि चढ़ा कर ग्राम देवता की पूजा अर्चना किया किया। पूजा अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया वहीं जांहिरा स्थल में किसानों व ग्रामीणों के बीच वनभोज का आयोजन किया गया पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ-साथ गांव में इसी तरह की आपदा नहीं आने का कामना की.साथ ही ग्रामीणों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मुर्गे व बकरे की बलि दी गयी।

इस दौरान अमर महतो,अविनाश महतो,दिनेश महतो,प्रकाश महतो,शिबो महतो,कालीचरण महतो,सुभाष महतो,जयदेव महतो,नीतीश महतो समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Advertisements

You missed