खरसावां में जेएलकेएम प्रत्याशी पांडूराम हाईबुरु के पक्ष में टाइगर जयराम महतो ने की जन सभा।
इस बार झारखंडी अस्मिता की रक्षा और स्थानीय नीति बनाने के लिये वोट करें: जयराम।
सरायकेला: संजय मिश्रा : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने शुक्रवार को खरसावां के आकर्षणी मैदान (निर्मल मेला मैदान) में पार्टी प्रत्याशी पांडूराम हाईबुरु के पक्ष में चुनावी सभा किया. इस दौरान टाइगर जयराम महतो ने परिवारवाद व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा, झामुमो व आजसू नेताओं पर तीखे हमले किये. उन्होंने इस बार के चुनाव में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य, झारखंडी अस्मिता की रक्षा, स्थानीय नीति बनाने आदि मुद्दों पर वोट करने की अपील की. जयराम महतो ने कहा कि आज असल झारखंडियों की पहचान होना चाहिये
1932 या 1964 खतियान के आधार पर व भाषा-संस्कृति परंपरा के आधार पर स्थानीय नीति बनना चाहिये. सरकार बनी तो पहले स्थानीय नीति बनायी जायेगी, फिर सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी नौकरी मिले, यह सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी का प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज कर विस पहुंचता है तो वह अपने वेतन का 75 फीसदी जनता को डोनेट करेगा. वह अपने जिला के बाहर एक इंच भी जमीन नहीं खरीदेगा. अब राज्य के कई नेता अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति में सेट करने की तैयारी कर रहे है. हम साधारण परिवार से आकर राजनीति कर है. नेता कई आये और गये, इस बार जयराम के नाम से एक क्रांति आयी है. क्रांति का समर्थन करें.
— यहां के ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित किया जायेगा:-
खरसावां समेत पूरा कोल्हान ऐतिहासिक भूमि है. यहां के ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित किया जायेगा. जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में कुछ लोग ज्यादा अमीर है, इसलिये आम जनता गरीब है. यहां के लोगों के हालात को बदलना है. अब तक के सरकारों ने बारी-बारी से राज्य को लूटने का काम किया है. जयराम महतो ने कहा कि अलग राज्य बने 24 साल हो गये, परंतु अब भी यहां के लोगों को मुलभूत सुविधायें नहीं मिल रही है. इस बार का चुनाव में बदलाव के लिये वोट करें और जेएलकेएम को अपना समर्थन दें. झारखंडियों के सपनों को हकीकत में बदलेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये जेएलकेएम प्रत्याशी पांडूराम हाईबुरु को समर्थन देकर चुनाव जीताने की अपील की.
— क्षेत्र के सर्वागिण विकास के लिये आशीर्वाद दें: पांडूराम हाईबुरु।
खरसावां से पार्टी प्रत्याशी पांडूराम हाईबुरु ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है. युवाओं के समक्ष रोजगार बड़ी समस्या बनी हुई है. जनता का आशीर्वाद मिला तो शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार के क्षेत्र में कार्य करेंगे. स्थानीय नीति बनायेंगे. इस दौरान तपन महतो, विशाल महतो, लव किशोर महतो, शकुंतला महतो, मलिंद्र महतो अपने समर्थकों के साथ जेएलकेएम में शामिल हो गये. इस दौरान जयराम को सुनने के लिए जन सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
