Spread the love

अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

जमशेदपुर संवाददाता : दिप पाल

जमशेदपुर : चांडिल थाना क्षेत्र के तितकी गांव के रहने वाले लालबहादुर, जो आदित्यपुर बिजली ऑफिस के पास रहते हैं और मजदूरी का काम करते हैं, सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह चांडिल स्टेशन के पास हुई, जब किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और उनका एक हाथ भी टूट गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।

You missed