Spread the love

जेजेएमपी के कुख्यात उग्रवादी कमलेश यादव को हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ  लतेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया …..

 

लातेहार : नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के कुख्यात उग्रवादी कमलेश यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने दो बंदूक और 19 जिंदा गोली के साथ 50 हजार रुपए बरामद किए.गिरफ्तार उग्रवादी कमलेश यादव मनिका थाना क्षेत्र के जानहो गांव का रहने वाला है.वह विभिन्न उग्रवादियों को हथियार भी सप्लाई करता था.गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त हुई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

You missed