Spread the love

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 36 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

Advertisements

सरायकेला। रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत मारवाड़ी युवा मंच की सरायकेला शाखा द्वारा सरायकेला के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 36 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने पहुंच कर रक्तदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान है। उन्होंने किसी जरूरतमंद के प्राणों की रक्षा तथा देश के लिए लोगों से रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 8 लोगों ने पहली बार रक्तदान करते हुए सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझा किए। मौके पर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए लगातार रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

शिविर में मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुमित चौधरी, सजीव आशुतोष चौधरी, कोषाध्यक्ष नीतीश चौधरी उर्फ हनी, अनमोल चौधरी, केशव चौधरी, दिनेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, विवेक चौधरी, सौरव अग्रवाल, आनंद अग्रवाल एवं साकेत अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाएं। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अरधेन्दु कुमार सिंह, एएनएम नर्स सरस्वती सोरेन एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी सहित अन्य स्टाफ में सुरक्षित तरीके से ब्लड कलेक्शन करते हुए रक्त दाताओं को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।

Advertisements

You missed