नामकुम में आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के द्वारा की गई बैठक…
अर्जुन कुमार नामकुम: प्रखंड के हाहाप पंचायत अंतर्गत जामुन टोली एवं रामपुर पंचायत में आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के द्वारा बैठक किया गया जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया प्रखंड कार्यालय में जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र में दिक्कत, आनलाईन प्लांट चढ़वाने में दिक्कत,सही समय में नरेगा योजना से चल रहे कार्य का भूगतान नहीं होना,
अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर,इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर 27-2-2024को प्रखंड घेराव करना है जिसमें सभी ग्राम वासियों से आग्रह है अपना बहुमूल्य समय देकर सफल बनाया। मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा,52 पडाह के अध्यक्ष प्रदीप तिकी,हाहाप मुखिया नन्हे कच्छप, पास्कल लकड़ा, ग्राम प्रधान लक्ष्मण लकड़ा,बिमल तिकी,चामू बेग,रामकिशन लकड़ा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Related posts:
