Spread the love

आदिवासी महासभा 9 अगस्त को एग्रीको मैदान में हुंकार भरने कि तैयारी, आदिवासी विश्व दिवस पर मांगेंगी पौराणिक अधिकार……

जमशेदपुर ( आलोक पाण्डे) आदिवासी महासभा राष्ट्रीय समिति जमशेेदपुर के तत्वाधन में सीतारामडेरा आदिवासी एसोसिएशन क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के सचिव कृष्णा हांसदा द्वारा किया गया । उन्होनें मीडिया को बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

Advertisements

विगत 12 सालों से रीगल मैदान में जो विश्व आदिवासी दिवस मनाते आ रहे थे किसी तकनीकी कारणों से हमें रीगल मैदान उपलब्ध नहीं हुआ. इस वर्ष यह कार्यक्रम आदिवासी महासभा की अगुवाई में एग्रिको मैदान किया जा रहा है। वहीं कृष्ण हांसदा ने सभी आदिवासी समुदाय सें अपील किया कि आप सभी गणमान्य लोग मैदान में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं. समारोह के मुख्य अतिथि संथाल समाज के हाड़ दिसोम परगना वैश्य मुर्मू रहेंगें ।

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एग्रिको मैदान में एक राष्ट्रीय प्रस्ताव लेकर आएंगे, जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चाएं की जाएंगी. यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं वन अधिकार अधिनियम संशोधन विधेयक 2022 सीएनटी, एसपीटी एक्ट, नोटरी पब्लिक द्वारा दान पत्र को रद्द करने की मांग किया जाएगा ।

असंवैधानिक एवं इकरारनामा लीज पत्र का देशव्यापी विरोध किया जाएगा. धर्म आंतरिक अनुसूचित जनजातियों का अनुच्छेद 342 से डिसलिस्टिंग कराया जाएगा जिसका देशव्यापी विरोध किया जाएगा । आज के संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विजय, महासचिव कृष्णा हांसदा, अमृत्य नंदन को सांडी, दिनकर, हरमोहन टुडू, सुखराम टुडू सभी उपस्थित थे ।आपदि

Advertisements

You missed