धनबाद के मुथूट फाइनांस में लूटने आए अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, एक डकैत हुआ ढेर…
धनबाद- धनबाद के बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने मुथूट फाइनांस में डकैती करने आये अपराधियों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई, जिसमे एक अपराधी को गोली लग गई । बताया जा रहा है कि पांच अपराधी पांच की संख्या में थे, जो झारखंड से बाहर के बताए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ लुटेरे भागने में सफल रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
घटना की खबर मिलने के बाद बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस गाड़ी से जवानों के उतरते ही दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई । लुटेरों ने बैंक के भीतर मुथुट फिनांस के मैनेजर विक्रम राज के साथ मारपीट भी की है. हालांकि वे लूटने में सफल नहीं हो सके हैं.
अपराधियों ने पुलिस को जो जानकारी दी, उसके मुताबिक सभी बिहार के लखीसराय के रहने वाले हैं. घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने फिंगर प्रिंट लिया है
Related posts:
