Spread the love

धरमपुर में पहली बार आयोजित की जा रही है दुर्गापूजा…

पूजा के लिए उमड़े भक्त,माँ चंद्रघंटा से की सुख समृद्धि की कामना…

नोनीहाट:अक्षय कुमार मिश्रा

रामगढ़:पहली बार धर्मपुर, सिंदुरिया में आयोजित नवरात्र महोत्सव के तीसरे दिन माता बैष्नवी नव मंदिर में श्रद्धालुओं ने माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।ज्ञात हो की धर्मपुर,सिंदुरिया के हजारो भक्तों ने राजस्थान जयपुर से मां बैष्नवी की प्रतिमा को विगत छः माह पूर्व पुरे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं गाजे बाजे के साथ गांवों में भक्ति यात्रा निकालने के पश्चात नये बैष्नवी मंदिर धर्मपुर,सिंदुरिया में स्थापित किया था।

धर्मपुर सिंदुरिया में पहली बार दुर्गा पुजा के आयोजन को लेकर गांव के लोगो में अपार श्रद्धा तथा भक्ति का भाव देखा जा रहा हैlश्रद्वालुओं ने तन मन धन से मां बैष्नवी के नवरात्र महोत्सव में मंदिर को बड़े ही आकर्षक डेकोरेशन ,फुल से मंदिर की सजावट की है।वहीं नये बैष्नवी मंदिर में नवरात्र महोत्सव में धर्मपुर सिंदुरिया नोखेता,ठैंगीमोड, मोहनपुर,बोडिया समेत दर्जनों गांवो के श्रद्वालु पुजा अर्चना कर रहे हैं। गांव के ही विकाश भंडारी,सुनील मंडल, जर्नादन मंडल,मुकेश साह,दीपक,प्रमोदनील कुमार मनोज कुमार,दिनेश गोतम कुमार आदि भक्तजनों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। मां के भक्ती जयकारे से गांवों में भक्ति का माहौल देखा जा रहा हैl

Advertisements

You missed