
एसबीयू में 8 मई को संपन्न होगी नर्सिंग परीक्षा
राँची । सरला बिरला विश्वविद्यालय में झारखंड परिचारिका निबंधन परिषद द्वारा संचालित जीएनएम और एएनएम नर्सिंग परीक्षा 8 मई को संपन्न होगी। विवि के महादेवी बिरला नर्सिंग इंस्टीट्यूट में 5 मई से शुरू हुई इस परीक्षा में झारखंड के विभिन्न नर्सिंग विद्यालयों के डेढ़ हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
इस परीक्षा के आयोजन में डॉ सी. के. साही, निदेशक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवा), झारखंड सरकार, प्रतिमा लकड़ा, रजिस्ट्रार झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल
एक्सटर्नल सेंटर सुप्रिटेंडेंट सिस्टर जसिंता केरकेट्टा, इंटरनल सेंट्रल सुप्रिटेंडेंट आशुतोष द्विवेदी एवं हेड इनविजिलेटर डॉ. सुभानी बाड़ा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सरला बिरला विश्वविद्यालय में इस परीक्षा के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
