Spread the love

शहीद दिवस पर विद्यालयों में हुई भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में मौन प्रार्थना…

सरायकेला: संजय मिश्रा । शहीद दिवस के अवसर पर विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में मौन प्रार्थना की गई। इसके तहत शिक्षकों और छात्रों द्वारा पूर्वाहन 11:00 बजे 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद और नमन किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता को लेकर विचार भी व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया गया।

You missed

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…