निर्जला एकादशी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आम राहगीरों को दूध का शर्बत वितरण किया…
चांडिल (कल्याण पात्रा ) निर्जला एकादशी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा द्वारा आम राहगीरों को दूध का शर्बत वितरण किया युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की युवा मंच हमेशा सामाजिक सरोकार का कार्य करता है ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर आज यूनियन बैंक के सामने राहगीरों को गाड़ी मे सफर कर रहे यात्रियों को दूध का शर्बत वितरण किया गया.
श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की जो व्यक्ति साल की चौबीस एकादशी रखने में सक्षम नहीं है, तो वह केवल निर्जला एकादशी का व्रत रख लें। ऐसा करने से दूसरी एकादशियों का भी लाभ मिल जाता है। इसे पांडव एकादशी और भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जानते है.
इस मौके पर कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, अश्विनी शर्मा, रोहित चौधरी, papu सुलतानीया सहित काफी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे.
