पाकुड़- विश्व प्रकृति दिवस पर सिंधु लेडीज वेलफ़ेयर सोसाइटी की महिलाओं ने पौधरोपण किया।इस मौके पर सोसाइटी की संयोजिका भावना दौलानी ने कहा कि पेड़ लगाने से प्रकति का वातावरण ठीक रहता है। हरियाली छाई रहती है।
सोसाइटी ने शहर के शिव शीतला मंदिर परिसर मे पीपल,नीम,नीबू व गेंदा सहित पांच पौधे लगाये।श्रीमती दौलानी ने कहा कि पीपल का पेड़ आक्सीजन की कमी को पूरा करने की क्षमता रखता है और आक्सीजन लेवल को बढाने में सहायक होता है। पीपल के पेड को पवित्र माना जाता है। पीपल से दैविय शक्तियां बरसती है। इसी तरह नीम के पेड़ से भी बहुत फायदे है यह औषधियों गुणो से भरपूर होता है।आम जनजीवन में इसका खूब प्रयोग होता है। नीम बहुतायत में पाये जाने वाला वृक्ष है। इस मौके पर अंजु केशवानी, सरला लालवानी, पूजा खटवानी, गरिमा दौलानी, खुशी तिर्थानी, सरिता तीर्थानि, सौम्या गावरी आदि ने संक्लप लिया कि प्रत्येक माह शहर में पांच पौधे लगाए जाएंगे।
Related posts:
