Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत )  :-कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की की जरूरत के मद्देनजर राज्य सहित पाकुड़ में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद चल रही थी। इसी कड़ी में सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ में पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन आज रांची के रिम्स ऑडिटोरियम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।


पीएसए प्लांट के ऑनलाइन उद्घाटन को लेकर जिले से उपायुक्त वरुण रंजन, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, डीपीएम स्वास्थ्य नीरज कुमार, विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे!

उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि माननीय विधायक, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया है। इन पीएसए प्लांट अधिष्ठापन होने से हमलोगों को कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन सयंत्र स्थापित होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और उनकी जीवन रक्षा में सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी सामने आई, उस प्रकार की आपदा आगे न आए, इसके लिए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए गए हैं।

Advertisements

You missed