Spread the love

प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, सावित्री देवी फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत फसल योजना की प्रगति का प्रतिदिन रिपोर्ट साझा करने को कहा….

लक्ष्य के अनुरूप करें प्रदर्शन, योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं

तेजीः उपायुक्त

 पाकुड़ : ( रणविजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो ) समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की क्रमवार समीक्षा की। बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रखंडवार सूखाड़ राहत योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों एवं सी०आई० को पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा किसानो का पंजीकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ा कर हर स्थिति में आवेदनों को डीसी लॉगिंन में फॉरवर्ड करने का निर्देश दिया। सभी अंचल अधिकारियों एवं सभी सी.आई को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी योग्य किसान लाभ से वंचित ना हो यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को कार्यों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जिले के सभी योग्य बच्चियों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर की संख्या को बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदनों को प्राप्त करें तथा तय समय पर उन सभी आवेदनों का निष्पादन भी सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या में किशोरियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने अब तक प्राप्त हुए आवेदनो एवं निष्पादित किए गए आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कक्षा 8 से 12 तक के सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।

आगे, उपायुक्त ने पिछले दिनों दो चरणों में आयोजित आपकी सरकार, आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त विभागवार आवेदनों के निष्पादन एवं लंबित आवेदन की समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी विभागों को योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन त्वरित करने को कहा। कहा कि इसकी प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का दिया निर्देश …

उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण को लेकर सरकार को होने वाली राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली। विभागवार सभी कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण हो सके। कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने राष्ट्रीय बचत, मत्स्य, माप तौल विभाग, नीलाम पत्र, कृषि उत्पादन बाजार, परिवहन, भू राजस्व, उत्पाद सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों को नीलाम पत्र अतिशीघ्र दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में औसतन पांच योजनाओं को संचालित करने को कहा। मानव दिवस सृजन, सौ दिन रोजगार आदि में भी बेहतर करने को कहा। संचालित योजनाओं एवं लंबित योजनाओं को पूर्ण करने को कहा। उपायुक्त ने वीर शहीद पोटो हो खेल, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, विभिन्न आवास योजना के संबंध में भी समीक्षा कर जरूरी दिशा -निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ के.के.भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री विजन उरांव, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती रचना निश्चल, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री रामनाथ प्रसाद दास, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, बीपीओ, प्रखंड समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे।

 

 

Advertisements

You missed