Spread the love

पटना  : पीएम मोदी भागलपुर आकर साधेंगे चुनावी बर्ष में बिहार

✍️  संजय कुमार विनीत

दिल्ली में अप्रत्याशित जीत के बाद बिहार साधने पीएम मोदी बिहार के भागलपुर आ रहे हैं। पीएम 24 फरवरी को बिहार में भागलपुर से ही देश के किसानों को जहाँ किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी करेंगे, वहीं भागलपुर को विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, बंदे भारत ट्रेन, कई महत्वपूर्ण सड़कें सहित सिल्क उद्योग के जिर्णोद्धार सहित कई सौगात मिलने की बात प्रस्तावित कही जा रही है।

केंद्र सरकार के एजेंडे में किसान कल्याण शुरू से रहा है। भागलपुर की धरती से पीएम किसानों की खुशहाली, समृद्धि एवं कल्याण पर भी चर्चा करेंगे। पीएम बिहार से पहली बार राज्य के 82 लाख सहित पूरे देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस जनसभा में भागलपुर के अलावा नवगछिया, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, लखीसराय, शेखपुरा, अररिया, जमुई व मुंगेर कुल 12 जिले के तीन लाख किसानों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इसके लिए एनडीए द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। किसानों को घर-घर जाकर एनडीए के कार्यकर्ता आमंत्रित कर रहे हैं।

बिहार एनडीए को एक मास्टर स्ट्रोक का इंतजार था, ताकि बिहार में चुनाव प्रचार की शुरूआत की जा सके।दिल्ली विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत से उत्साहित थे ही। अब एनडीए के लिए उसका समय भी नजदीक आ गया है। 24 फरवरी को जब पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर की सरजमीं पर पूरे बिहार के किसानों को अपनी आवाज देगें तो पीएम मोदी का भरोसा और सीएम नीतीश का चेहरे से बिहार का एक बड़ा हिस्सा सध जाएगा‌।

खास बात यह है कि भागलपुर को सियासी तौर पर साधने का एक बड़ा महत्व यह भी है कि इससे वर्तमान में अंग क्षेत्र में आने वाले 4 जिलों-भागलपुर, बांका, मुंगेर और खगड़िया की आबादी तो पूरी तरह से प्रभाव में आ ही जायेगी , वहीं लखीसराय, जमुई, शेखपुरा समेत वर्तमान सीमांचल के कटिहार, पूर्णिया, अरारिया, किशनगंज और मधेपुरा जिलों पर भी प्रभाव पडने वाला है। क्योंकि भागलपुर की विकास योजनाओं का लाभ इन क्षेत्रों में पहुंचता है। इन क्षेत्रों में अधिकतर लोग अंगिका भाषा बोलते हैं इस कारण सीधे भागलपुर यानी अंग प्रदेश से कनेक्ट होते हैं।

हलांकि, पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पुर्णतया सरकारी है, फिर भी अक्टूबर नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी ट्रंप कार्ड भी चलेंगे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि 8 वें वेतन आयोग की घोषणा के तहत अधिकारी और कर्मचारियों का साथ चाहेंगे और सबको टैक्स में 12 लाख तक की आय में छूट को याद दिलायेंगे। दिल्ली के तर्ज़ पर गर्भवती योजना के तहत मिलने वाली 25 हजार की राशि का बखान करेंगे और आरजेडी के तेजस्वी यादव के माई – बहन योजना का जरूर कुछ काट निकालेंगे। इसके अलावे स्थानीय मुद्दों पर जोर देगें और संविधान और आरक्षण पर विपक्षियों के बघिया उखेडते हुए अपना पक्ष रखेंगे।

प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जो तैयारियां दिख रही है और मुख्यालय जो प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं, उससे विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास, भागलपुर को पटना – भागलपुर- देवघर वंदे भारत ट्रेन, मक्का एवं केला रिसर्च सेंटर की स्थापना, बरारी से सबौर तक 10 किलोमीटर लंबा तटबंध,
सुलतानगंज से देवघर तक 98.865 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क, और सिल्क उद्योग के जिर्णोद्धार को लेकर घोषणा की उम्मीद की जा रही है।

आरजेडी ने पीएम मोदी के भागलपुर आगमन पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी हर चुनावी राज्य में राजनीतिक लाभ के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बिहार को अब तक वह लाभ नहीं मिला, जितना यहां की जनता ने उनसे उम्मीद की थी। आरजेडी का आरोप है कि बजट में भी बिहार के साथ छलावा हुआ है। दिल्ली में भाजपा ने अप्रत्याशित जीत हासिल कर के जीत दर्ज की है, तो क्या ऐसे में इसका असर बिहार में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव पर भी पड़ेगा? इसके जवाब में लालू प्रसाद यदाव ने जवाब दिया कि बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी को पहचान चुकी है। वैसे भी मेरे रहते बिहार में भाजपा के सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं है। बीजेपी ने भी आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि “केंद्र सरकार ने बिहार को क्या दिया है, यह प्रत्यक्ष है और प्रमाण की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षियों की आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

इस जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री भी मंच पर मौजूद रहेंगे। सभा में शामिल होने के लिए भागलपुर के अलावा नवगछिया, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, लखीसराय, शेखपुरा, अररिया, जमुई व मुंगेर के तीन लाख किसानों को घर-घर जाकर एनडीए के कार्यकर्ता आमंत्रित कर रहे हैं। तैयारियां जोर शोर से चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे और हवाई अड्डा पर आयोजित होनेवाले समारोह में जनता को संबोधित करेंगे। इसे लेकर भागलपुर को काफी उम्मीदें हैं। चुनावी बर्ष होने के कारण
एनडीए की ओर से भी प्रयास है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार फतह के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो। दिल्ली बिधानसभा चुनाव में पुर्वाचलियों का जो साथ एनडीए को मिला, उसके लिए भी आभार व्यक्त कर पुर्वाचलियों के लिए सौगात देकर बिहार में होने वाले चुनाव के लिए साधना भी जरूरी है। फिलहाल तो डिप्टी सीएम और कयी मंत्रियों के साथ साथ प्रसाशनिक पदाधिकारियों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमान धाम ली है। अब देखना है कि चुनावी बर्ष में भागलपुर को क्या क्या मिलता है।

You missed