Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पीडीजे ने अभियोजन तथा पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक…

सरायकेला Sanjay । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण न्यू दिल्ली एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देशानुसार जिला व्यवहार न्यायालय सरायकेला में आगामी 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में अभियोजन तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी से अधिक से अधिक संख्या में वादों के निष्पादन की दिशा में प्रयास करने को कहा। ताकि अधिक से अधिक संख्या में आम लोग राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो सके। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, लोक अभियोजक, क्षेत्र के सभी थाना के थाना प्रभारी/पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी पुलिस पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक वाद के निष्पादन के लिए पूर्ण प्रयास करने का आस्वासन दिया।

You missed