जनप्रतिनिधियों ने की सड़क का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग…
गम्हरिया (जगबंघु महतो) सरायकेला जिला के गम्हरिया अंचल अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपर उपायुक्त सुबोध कुमार को ज्ञापन सौंप केरला पब्लिक विद्यालय के समीप सड़क का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि गम्हरिया अंचल अंतर्गत केरला पब्लिक विद्यालय के समीप सड़क की चौड़ाई लगभग 30 से 40 फीट है। इस सड़क पर अतिक्रमण होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके सामने केरला पब्लिक विद्यालय होने के कारण बच्चों एवं अभिभावकों को भी स्कूल जाने-आने में परेशानियां हो रही है और वहां घंटों सड़क जाम जैसी स्थिति हो जा रही है। यदि जल्द से जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो यह समस्या भविष्य में काफी जटिल हो जाएगी ।
ज्ञापन के साथ छोटा गम्हरिया की पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह के द्वारा पूर्व में भी दिनांक 18.03.2023 को पत्रांक संख्या – 03/2023 के माध्यम से गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार और दिनांक 21.03.2023 को पत्रांक संख्या – 06/2023 के माध्यम से सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया था। इसका एक-एक प्रति संलग्न कर ध्यान आकृष्ट कराया गया।
जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केरला पब्लिक विद्यालय के समीप सड़क का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की । शिकायतकर्ता के रूप में जनप्रतिनिधियों में पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह,पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार शर्मा, मुखिया निरोला सरदार, उप मुखिया रेनू महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह शामिल हुए।