आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 के जनप्रतिनिधियों ने सम्मान समारोह सह नागरिक महाजुटान का आयोजन किया …
आदित्यपुर: नगर निगम का चुनाव जल्द होने वाली है जिससे लेकर आदित्यपुर नगर निगम में हलचल बढ़ने लगी । जिसे लेकर वार्ड 29 के जनता का महा जुटान हुआ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में वार्ड 29 के 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया । बैठक में आदित्यपुर नगर निगम के 5 साल के कार्यों और नगर निगम के चुने गए जनप्रतिनिधियों के कार्यों की समीक्षा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक नगर निगम की नई कार्यकारिणी का गठन नहीं होता है तब तक आगे का काम कैसे हो और लोगों की परेशानियों को कैसे दूर किया जाए इसकी चर्चा महाजुटान में की गई ।
वही वैठक में सर्व सम्मति से दिवंगत पार्षद राजमणि देवी के पुत्र मनमोहन सिंह के नेतृत्व में वार्ड 29 के रूके कार्यों और समस्याओं का सामाधान को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया । वही मनमोहन सिंह बताया कि जब तक नगर निगम का चुनाव नहीं होती है और नई कार्यकारिणी का गठन नहीं किया जाता है । इस दौरान आम जनों की समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया ।
वही मनमोहन सिंह ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनियों के पिछला कार्यकाल असंतोषजनक रहा जो बड़े दावे किए जो धीरे धीरे सभी दावों की पोल खोली जाएगी । साथ ही जनप्रतिनिधियों से पीछले 5 वर्षो का कार्यो ब्यौरा जनता के समक्ष रखना होगा ।
बैठक में मुख्य रूप से चंदन झा सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र टिंकू लाला, विनय शंकर सिंह, अवधेश ठाकुर, रंजू मुखिया, लक्ष्मी, सविता सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे ।