प्राऊड मोमेंट: सरायकेला के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी उदित चौधरी उर्फ टोनी को मिला डॉक्टरेट (पीएचडी) की मानद उपाधि…
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रदीप कुमार चौधरी के युवा व्यवसायी पुत्र उदित चौधरी (टोनी) को दिल्ली में प्रतिष्ठित डॉक्टरेट (पीएचडी) की मानद उपाधि सह गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह मानद उपाधि व्यापारिक क्षेत्र के साथ-साथ देश और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु दिया गया। अपने पिता के पद चिन्हों में चलते हुए उदित चौधरी बचपन से ही अल्प आयु से व्यापार में काफी सक्रिय रहे हैं। वह कई मल्टीनेशनल कंपनियां के जिला और राज्य स्तरीय संचालक भी हैं।
उन्हें युवाओं के रोल मॉडल के रूप में चिह्नित करते हुए और व्यापारिक क्षेत्र में बेहतर योगदान हेतु यह डॉक्टरेट की प्रतिष्ठित मानद उपाधि से संविधान क्लब, दिल्ली में सम्मानित किया गया। देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान देने हेतु यूनिवर्सिटी लोगों को चिन्हित किया और कई चरणों के बाद ही ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर योगदान हेतु उदित चौधरी को ही डॉक्टरेट की मानद उपाधि हेतु चुनाव किया गया।
