Spread the love

चालक को उतारकर खुद ट्रैक्टर मालिक श्रीपति प्रधान कर रहे थे निकालने का प्रयास

Advertisements

सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) राजनगर थाना क्षेत्र के रोला गांव में सोमवार को खेत जुताई के दौरान दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर मालिक श्रीपति प्रधान(50) की मौत हो गई।

घटना दोपहर करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच हुई। थाना क्षेत्र के बरेही गांव निवासी श्रीपति प्रधान बगल के गांव रोला में खेत जुताई का काम करा रहे थे। इसी दौरान उनकी ट्रैक्टर दलदल जमीन में पीछे चक्का धंस गया। जिसके बाद उसके चालकों द्वारा ट्रैक्टर को निकालने का बहुत प्रयास किया गया। परंतु दो-दो चालक ट्रैक्टर को निकालने में असफल रहे। जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक श्रीपति प्रधान खुद ही ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश करने लगे। इसी दरम्यान झटके से एक्सीलेरेटर लेने के कारण ट्रैक्टर का अगला चक्का ऊपर उठ गया और ट्रैक्टर चालक के ऊपर ही इंजन उलट गया। जिससे श्रीपति प्रधान की खेत में ही मौके पर ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। जैसे ही ट्रैक्टर उनके ऊपर पलटा आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए आए और श्रीपति प्रधान को ट्रैक्टर में से बाहर निकालने की कोशिश किए। काफी मशक्कत के बाद श्रीपति प्रधान को बाहर निकाला गया। परंतु काफी देर तक दबे रहने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर उसकी पत्नी और बच्चे भी दौड़ते हुए पहुंचे और उन्हें राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। श्रीपति का लगभग 18 साल का एक लड़का और तीन साल की लड़की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया।

ईश्वर को श्रीपति की समान्य जिंदगी जीना रास नही आई । जेल से छूटने के बाद सामान्य जिंदगी जी रहा था

थाना क्षेत्र के बरेही गांव निवासी श्रीपति प्रधान हतनाबेड़ा गांव के ठेकेदार नरसिंग प्रधान की हत्या मामले में सजा काट कर कुछ साल पूर्व ही छूट कर निकला था। वह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। जेल से निकलने के बाद श्रीपति सामान्य जिंदगी व्यतीत कर रहा था। उसने ट्रैक्टर खरीद कर रोजगार का धंधा पकड़ा था। अभी खेतीबाड़ी के सीजन में खेत जुताई का काम कर रहा था। खेत जुताई के लिए उसने दो दो ड्राइवर भी रखे थे। लेकिन खुद ही ट्रैक्टर निकालने के चक्कर में अपनी जान गवांईं।

Advertisements

You missed