राजनगर : राजनगर में बर्तन लदा डाला टेम्पू पलटा, चार घायल…
रिपोर्ट : रविकांत गोप
राजनगर थाना से महज एक किलोमीटर दूरी पर एसएस प्लस टू हाई स्कूल के समीप मंगलवार की सुबह बर्तन लदा टेम्पू के आगे बकरी के अचानक आजाने से टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई । जिस पर सवार एक बुजुर्ग समेत चार लोग घायल हो गये। सामने मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि, टेम्पो हेंसल से राजनगर साप्ताहिक हाट की ओर जा रहा था । जिसमे बर्तन पकड़ कर हेंसल गांव का एक बुजुर्ग शुशेन राणा (80वर्ष), विकाश साहू (20वर्ष), आकाश साहू (23वर्ष) एवं देवेश राणा (20वर्ष) बर्तन के साथ गिर गया । जिससे चारो घायल हो गए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराने के बाद सभी अपने घर लौट गये हैं।