Spread the love

झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी राजनगर पहुचा।मचाया उत्पात।उमड़ी भीड़।वन विभाग और प्रशासन के लिए बनी चुनौती

राजनगर थाना से महज 100 मीटर दूरी पेट्रोल पंप के समीप तालाब के पास रविवार सुबह से ही जंगली हाथी को देखने सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ गई।यहां तक कि मुख्य मार्ग पर इतनी भीड़ उमड़ गई कि आवागमन भी प्रभावित होने लगा।वहीं वन विभाग की टीम और राजनगर पुलिस के पहुचने के पश्चात भीड़ को नियंत्रण किया गया।और हाथी को तालाब से निकलने के लिए सड़क मार्ग के दोनों और गाड़ियों को कुछ देर रोके रखा।और भीड़ को खदेड़ा जिसके बाद जंगली हाथी सड़क मार्ग से आहिस्ते आहिस्ते दूसरी ओर चला गया। हाथी बांदु होते हुए पाटा कोचा की ओर निकल गया।लेकिन वहां भी लोग हाथी के पीछे पीछे दौड़ने लगे।ये जानने के लिए की हाथी कहाँ तक जाता है।क्योंकि आगे गांव है।और इसको लेकर ग्रामीण भी काफी भयभीत है।इसी दौरान हाथी कई खेतों को उजाड़ गया।वहीं महराजगंज के बैधनाथ हांसदा के करेले के खेत को भी रौंद दिया।जिससे उनका लगभग 14 हजार रुपये का नुकसान हो गया।वहीं वन विभाग के कर्मी भी काफी अलर्ट मोड़ में है।और राजनगर पुलिस भी ।इसलिए वे हाथी के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।और कोशिश में है कि हाथी जंगल की ओर सुरक्षित निकल जाए,ताकि हाथी और इंसान दोनो सुरक्षित रहे।अभी भी हालात पूरी तरह शांत नही हुआ है।क्योंकि पाटा कोचा जंगल के समीप गांव के आस पास हाथी भटक रहा है।लेकिन प्रशासन अलर्ट है।

You missed