
राजनगर: बड़ा सिजुलता में सैकड़ों महिलाओं ने भक्ति भाव से की माँ विपद तारिणी की पूजा अर्चना।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- परिवार की मंगल कामना के लिए मंगलवार को राजनगर के विभिन्न पूजा स्थानों में माँ विपद तारिणी की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। वहीं पूजा को लेकर महिलाओं ने व्रत रखा। राजनगर प्रखंड के विभिन्न पूजा स्थलों में व्रतियों की भीड़ उमड़ी रही। प्रखंड के बड़ा सिजुलता ( मौसी बाड़ी) में विपद तारिणी की पूजा अर्चना करने सैकड़ो महिलाओं की भीड़ उमड़ी।
पूजा के संबंध में बताया जा रहा है कि विपत्ति से छुटकारा पाने के लिए मा बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना की जाती है।इस पूजा को माताएँ करती है।माताएं अपने घर के प्रत्येक सदस्यों के नाम पर बाजू में बांधने के लिए अलग अलग डोर को पूजा स्थल पर रखती है।और पूजा के पश्चात माताओं द्वारा प्रत्येक सदस्य के बाजु में बांधा जाता है।
बता दें कि यह पूजा हर वर्ष रथयात्रा के बाद होने वाले पहले मंगलवार और शनिवार को किया जाता है।इसमें महिलाएं माँ तारिणी को 13 प्रकार के मौसमी फल चढ़ाती है।और परिवार की मंगल कामना करती है।
