Spread the love

राजनगर में झारखंड बंदी असरदार।ओलचिकी हुल वैसी ने राजनगर के विभिन्न स्थानों के मुख्य मार्ग में किया चक्का जाम।मोटरसाइकिल तक को रोके रखा।बंद समर्थकों ने 12 घँटे तक चक्का जाम रखा।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- राजनगर में समाजिक संगठन ओलचिकी वैसी के आह्वान पर मंगलवार को राजनगर में झारखंड बंद असरदार रहा. सुबह से ही सभी दुकानें स्वत: बंद रखा. बंद समर्थकों ने सुबह लगभग छह बजे राजनगर स्थित सिदो कान्हु चौक में आकर सड़क पर बैरियर लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया। जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई।बंद समर्थकों ने पूरे 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे) तक चक्का जाम रखा।

Advertisements
Advertisements

ओलचिकी हुल वैसी की ये हैं मांगें है :-
संताली भाषा का ओलचिकी लिपि से पुस्तकों का मुद्रण एवं पठन पाठन आरंभ हो, संताली शिक्षकों का बहाली हो, संताली भाषा को प्रथम राज भाषा का दर्जा देने, अलग से संताली अकादमी का गठन करने की मांग शामिल हैं.
जाम में फंसे डॉक्टर एवं पत्रकार 
राजनगर स्थित सिदो कान्हु चौक में बंद समर्थकों ने बैरियर लगा कर आवागमन को बाधित कर दिया.जाम इतना जबरदस्त था कि चार चक्का पहिया तो क्या दो चक्का पहिया को आने – जाने नहीं दिया. इसी जाम में राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मनोरमा सिद्देस भी फंसे. बंद समर्थकों से काफी गुहर लगाने के बाद भी नहीं छोड़ा. अंत में आधा किलोमीटर दूर पैदल चलकर सीएचसी पहुंचा और रोगी को देखा. उसी तरह पत्रकारों को भी आने जाने नहीं दिया. ही

Advertisements

You missed