Spread the love

कालाझरना में मंदिर व शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे मंत्री चम्पई सोरेन।ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप):-  राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कालाझरना गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में तीन दिवसीय पूजा अनुष्ठान के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह सूर्य देव की आराधना एवं यज्ञ हवन किया गया. पंडितों के अनुसार यज्ञ हवन पूर्ण होने के बाद शिवलिंग स्नान एवं मंदिर स्नान के बाद शिवलिंग स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाती है.इसलिए यज्ञ सम्पन्न होने के बाद विधिवत प्राण प्रतिष्ठा आरंभ की गई. वहीं गुरुवार को काला झरना के ग्रामवासी उपवास रख कर इस पूजा अनुष्ठान ने शामिल हुए थे.रामेश्वर बाबा शिव मंदिर कमेटी द्वारा भंडारा लगाया गया था. जहां यज्ञ संपन्न होने के बाद भक्तों ने एक एक साथ भोजन ग्रहण किया .वहीं मंदिर परिसर के आस पास लोगों के बीच सर्बत, भोग प्रसाद बांटे जा रहे थे.
वहीं शाम को आदिवासी कल्याण सह परिवाहन मंत्री चंपई सोरेन कालाझरना गांव पहुंचे . मंत्री चंपई सोरेन पहुंचने पर भब्य स्वागत किया.मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि देव स्थान पवित्र स्थान होता है. मनुष्य में किसी तरह की दुख, पीड़ा आदि आऩे पर देव स्थान जाते हैं तथा भगवान से प्रार्थना करने पर मन में शांति प्राप्त होता है.उन्होने कहा कि आदिवासी एवं मुलवासी गांवों में देव स्थान को सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है.उन्होने यह भी कहा कि ऐसे कार्य करना है, रास्ता बनाकर जायेंगे जो युगों युग तक नाम रहें.उन्होंने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि कालाझरना शिव मन्दिर के पास पार्क का भी निर्माण किया जाएगा.

मौके पर जिला परिषद सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, मुखिया राजो टुडू, डोबरो देवगम, विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्य, परमेश्वर प्रधान, मिथुन कुंभकार, रामेश्वर बाबा शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय प्रधान,सचिव सुदर्शन प्रधान,कोषाध्यक्ष रवि शंकर प्रधान एवं हिम्मत प्रधान,दिलीप कुमार प्रधान,संजीव प्रधान,शंभु राणा,अमित प्रधान,जितेन प्रधान,सुशील साहू,सुदर्शन राणा,मनोज प्रधान,कृष्णा गोप,गणेश प्रधान,निर्मल प्रधान, अजित प्रधान,उपमुखिया रविन्द्र नाथ राणा,हरेकृष्ण प्रधान,बासु गोप ,मंगला साहू,जगन्नाथ साहू,प्रकाश साहू,संजीव प्रधान,सुदर्शन राणा,दिलीप राणा,जवाहरलाल साहू,निर्मल साहू,नरसिंह प्रधान आदि मौजूद थे.

Advertisements

You missed