Spread the love

कालाझरना नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
ग्रामीणों ने कहा :- मंदिर निर्माण में मंत्री चंपई सोरेन का अहम योगदान। ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया।

Advertisements

राजनगर(रिपोर्ट – रवि कांत गोप):- राजनगर के काला झरना में रामेश्वर बाबा शिव मंदिर कमेटी के द्वारा भव्य आकर्षक शिव मंदिर निर्माण एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुधवार को 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जो मुरमुडीह नदी घाट से जल लेकर राजनगर बाजार होते हुए काला झरना मंदिर परिसर पहुँची।भजन कृतन और हर हर महादेव के नाम से राजनगर से काला झरना भक्ति मय हो गया।वहीं मंदिर परिसर की तीन बार परिक्रमा कर कलश की स्थापना की गई। जिसके बाद बालेश्वर (ओडिशा) से आये पंडितों द्वारा यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान रामेश्वर बाबा शिव मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शिवलिंग ओम कारेश्वर(नर्मदा नदी)उज्जैन से लाया गया है।जिसकी प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को पूरे विधिविधान से की जाएगी।
बता दें कि काला झरना गाँव के निवासी सुदर्शन प्रधान के पिता स्वर्गीय नंदी किशोर प्रधान ने 1997 में भूमि पूजन कर इसकी नींव रखी थी। जिसे 2019 में सुदर्शन प्रधान एवं ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया ।वहीं 2022 में मंदिर निर्माण में स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन का भरपूर सहयोग मिला ,जिसके कारण बेहद आकर्षक और भव्य शिव मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ।ग्रामीणों ने कहा : हमने एक सपना देखा था।उस सपने को साकार स्थानीय विधायक सह मंत्री माननीय चम्पई सोरेन ने पूरा किया।हम सब ग्रामीण उनके इस कार्य को कभी भूल नही सकते वहीं रामेश्वर बाबा शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंत्री चम्पई सोरेन का आभार प्रकट करते हुए भगवान भोले नाथ से उनकी लंबी उमर की कामना की।
कलश यात्रा एवं यज्ञ अनुष्ठान को सफलतापूर्वक संपन्न करने में रामेश्वर बाबा शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय प्रधान,सचिव सुदर्शन प्रधान,कोषाध्यक्ष रवि शंकर प्रधान एवं हिम्मत प्रधान,दिलीप कुमार प्रधान,संजीव प्रधान,शंभु राणा,अमित प्रधान,जितेन प्रधान,सुशील साहू,सुदर्शन राणा,मनोज प्रधान,कृष्णा गोप,गणेश प्रधान,निर्मल प्रधान, अजित प्रधान
उपमुखिया रविन्द्र नाथ राणा,हरेकृष्ण प्रधान,बासु गोप एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed